अयोध्या 06 जून*थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया*
दिनांक 04.06.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 285/21 धारा 323,504,506,307,308 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 01. भगवत प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामप्यारे यादव निवासी मदरहिया मांझा बरहटा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 53 वर्ष 2-मुकेश यादव पुत्र भगवत प्रसाद यादव निवासी मदरहिया मांझा बरहटा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 28 वर्ष को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को मौनी बाबा कुटिया के पास से आज दिनांक 05.06.2021 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
01. भगवत प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामप्यारे यादव निवासी मदरहिया मांझा बरहटा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या
02-मुकेश यादव पुत्र भगवत प्रसाद यादव निवासी मदरहिया मांझा बरहटा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण थाना को0 अयोध्या*
1. उ0नि0 श्री राम प्रकाश मिश्र प्रभारी चौकी रायगंज थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
2. आरक्षी0 मयंक कुमार पाल थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
3. आरक्षी विजय कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
4. आरक्षी अजय कुमार यादव थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।?
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*