अयोध्या 06 जून*जिलाधिकारी ने किया पिरखौली वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण
फोटो निरीक्षण करते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा हुआ एसडीएम स्वप्निल यादव खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता
सोहावल,अयोध्या
विकास खंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में प्राथमिक विद्यालय पिरखौली पर चल रहे कोविड-19 के वैक्सीनेशन का जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान साथ रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह,उप जिलाधिकारी सोहावल स्वप्निल यादव,जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह खंड विकास अधिकारी सोहावल रशेष गुप्ता,चिकित्सा अधीक्षक सोहावल डॉ अवधेश बहादुर सिंह, भाजपा अवध क्षेत्र के सह प्रभारी कप्तान तिवारी ग्राम विकास अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा लेखपाल रामकुमार कुमार पांडेय प्रधान प्रतिनिधि हिटलर तिवारी करेरु प्रधान गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने लिया वैक्सीनेशन का जायजा वैक्सीनेशन संतोषजनक तेज होने से प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासों की कि सराहना और जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए प्रधान की आग्रह पर 07 जून 2021 को फिर से कैंप लगाने का दिया आदेश खंड विकास अधिकारी एंव प्रधान की मांग पर पशु आश्रय स्थल पिरखौली में जिला योजना से विधुतीकरण का भी दिया आदेश प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में किए जा रहे अच्छे कार्यो कि अधिकारियों ने की सराहना उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा वैक्सीन लगवाने से छोटी मोटी बीमारियां नजदीक नहीं आतीं है वैश्विक महामारी कोरोना होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है। और शरीर में अच्छी ऊर्जा का संचार होता है। सभी लोग वैक्सीन लगाइए वैक्सीनेशन टीम डॉ संदीप मौर्य एनम शशिबाला डॉ राम नरायन मौर्य ने 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को सीएससी सोहावल से प्राप्त 74 बैक्सीन लोगों को लगाई गई शेष बचे हुए व्यक्तियों को सोमवार कैंम्प केंद्र प्राथमिक विद्यालय पिरखौली पर बुलाया गया है। और 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने की प्रधान की मांग पर जिलाधिकारी ने जल्द लगवाने के लिए अस्वस्थ किया। इस अवसर पर राम केवल धीरेंद्र सिंह दारा तिवारी मथुरा प्रसाद पांडेय राम प्रगट शुक्ला रंजीत तिवारी रंजीत सिंह रईस देवनारायन राम नारायन देवीप्रसाद आदि ने भी लगवाई बैक्सीन आशा संगिनी किरन पांडेय वीरमती आंगनबाड़ी गायत्री मौर्या सफाई कर्मी अनिल कुमार वीरेंद्र कुमार द्विवेदी डालचंद मुन्ना ने भी दिया बड़ा योगदान ।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।