*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
अयोध्या 05 जून *महिला ने लेखपाल पर लगाया गंभीर आरोप*
*मारपीट का वीडियो हुआ वायरलब*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील में तैनात एक लेखपाल पर महिला द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है।महिला के द्वारा लेखपाल पर भू माफिया से मिलीभगत करके जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से लेकर राज्य महिला आयोग,राजस्व परिषद सहित अन्य आला अधिकारियोंं को रजिस्टर्डड डाक व ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर लेखपाल पर कार्रवाई की मांंग की है।
जानकारी के अनुसार पिंकी पत्नी राम करन लोधी निवासी वजीर गज रुदौली ने शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायत की है कि रुदौली रौजागांव मार्ग पर गाटा संख्या 582 /2 रकबा 0.060 हेक्टेयर राजस्व गांव जसमड़ में स्थित भूमि मेरे पति राम करन पुत्र अलगू के नाम है।पीड़िता महिला का आरोप है कि लगभग 20 वर्षों से तहसील में तैनात लेखपाल सुभाष मिश्रा के द्वारा बुधवार को भूमाफियाओ से मिलीभगत कर बिना सूचना बिना नोटिस दिए ही मेरी भूमि का नाप करने पहुंच गए।महिला का आरोप है कि लेखपाल से बिना बताए आने का कारण पूछने पर सुभाष मिश्रा के द्वारा अभद्र भाषा का व्यवहार किया जाने लगा।जिसका महिला विरोध करने लगी लेकिन लेखपाल के द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रचलन बंद नहीं किया गया तभी मामला मारपीट में बदल गया। महिला ने लेखपाल पर भद्दी भद्दी गाली देने व कमरे पर आकर अकेले मिलने का भी आरोप लगाया है।वही अपने ऊपर लगे आरोपों पर लेखपाल सुभाष मिश्रा ने बताया कि किस्मती बानो व मोहम्मद हुसैन निवासी रूदौली के द्वारा एसडीएम रुदौली को दिए गए प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए मौके पर नाप करने गया था।गाटा संख्या 582/3 पर बनी दीवाल को पिंकी व अन्य के द्वारा गिरा दिया गया था उनके द्वारा गिराई गई दीवाल की भूमि पिंकी की नही है।पिंकी की भूमि वहां से दूर पर है जिस पर मकान बना हुआ है।महिला द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया वह गलत है।
More Stories
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
औरैया 05 जुलाई *मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*