*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोध्या 05 जून *ब्लाक कार्यालय जा रहे ग्राम पंचायत सचिव की कार पर हमला*
*सीसा टूटा,बाल-बाल बचे*
भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लाक में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर तैनात करुणा शंकर चौहान की कार पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।हमला उस वक्त हुआ जब वे अपनी निजी कार से ब्लाक मुख्यालय मवई पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे।हमले में वे बाल बाल बच गए लेकिन कार का शीसा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया है।मामले की तहरीर मवई थाने पर दी गई है।
मवई ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव करुणाशंकर चौहान ने बताया कि वे अपने घर से ब्लाक मुख्यालय जा रहे थे कि माजनपुर गांव के निकट एक काले रंग की स्पेलण्डर बाइक पर मास्क लगाए दो व्यक्ति आए और रुकने का इशारा किया।कोई जान पहचान का समझकर जैसे ही कार को धीमा किया कि बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया।जब तक वे कुछ समझ पाते हमलावर मवई चौराहे की ओर भाग निकले।मामले की सूचना तत्काल यूपी 112 पर दी गई जिसके बाद पहुची पीआरवी ने जांच पड़ताल किया।ग्राम पंचायत सचिव करुणाशंकर चौहान ने बताया कि कई अराजक तत्व रंजिशन मेरे पीछे पड़े हुए है।इस हमले में उन्ही लोगो मे से किसी का हाथ हो सकता है।कार पर हुए हमले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है और मवई थाने पर लिखित तहरीर दी गई है।
More Stories
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
औरैया 05 जुलाई *मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*