अयोध्या 05 जून*रामकोट क्षेत्र के मंगल भवन मन्दिर के व्यवस्थापक महन्त बनाये गए रामभूषणदास
फाेटाे-
वासुदेव यादव
अयोध्या। विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी के रामकोट स्थित सिद्ध पीठ मगंल भवन मंदिर में शुक्रवार काे संत-महंताें की एक बैठक आयाेजित की गई। बैठक अध्यक्षता आश्रम के वर्तमान महंत श्यामसुंदर शरण महाराज ने किया। इस अवसर पर रामनगरी के सभी संतों ने श्री मंगल भवन मंदिर का उत्तराधिकारी व्यवस्थापक महंत रामभूषण दास कृपालु को बनाया, जिससे मंदिर का राग-भोग, उत्सव, समैया सुचारू रुप से हो सके। नवनियुक्त उत्तराधिकारी महंत रामभूषण दास कृपालु ने कहा कि महंत श्यामसुंदर शरण महाराज व सभी संतों के आशीर्वाद मुझे श्रीमंगल भवन मंदिर का उत्तराधिकारी बनाया गया है। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी से मंदिर का विकास और गुरु महंत श्यामसुंदर शरण का सेवा पानी करूगां।
उन्होंने कहा कि विरक्त परम्परा के इस मंदिर का विकास उत्तरोत्तर करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी डॉ. राघवाचार्य, जगतगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला महंत मैथिलीरमण शरण, नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश दास, बावन मंदिर महंत वैदेहीवल्लभ शरण, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, रामप्रिया कुंज महंत उद्धव शरण, रामकृष्ण मंदिर महंत गणेशानंददास, महंत अंजनी शरण आदि संत-महंत उपस्थित रहे।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।