[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: लखनऊ यूपी में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में यूपी में 1175 कोरोना केस मिले, उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 22877।
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: *कोविड19 नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश लगातार फील्ड पर* ।
*आज सुबह छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व इकाना स्टेडियम टीकाकरण केन्द्र का किया औचक निरीक्षण* ।
*अधिकारियों को कड़े निर्देश, जनमानस की सुविधा का रखें ध्यान।*
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: लखनऊ विश्व दिव्यांग दिवस पर मिलेगा पुरस्कार, राज्य स्तरीय पुरस्कार-2021 के लिए आमंत्रण, 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गई है, पुरस्कार की धनराशि 25000 रुपए की गई।
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: लखनऊ
कोविड के मामले कम पर ब्लैक फंगस के बढ़ने लगे मरीज।
प्रदेश में अबतक 1376 मरीज की पुष्टि।
राजधानी के पीजीआई में 40,लोहिया में 34 व सर्वाधिक 265 मरीज केजीएमयू में भर्ती।
पीजीआई निदेशक की अध्यक्षता में बनी कोर कमेटी को अलर्ट होने के निर्देश।
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: *मंगारी (बीकापुर) उप केंद्र पर मारपीट में 08 पर sso की शिकायत पर FIR*
अयोध्या।
विद्युत अव्यवस्था को लेकर कोतवाली क्षेत्र के मंगारी रामनगर विद्युत फीडर पर मंगलवार की रात किए गए हंगामे के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पुरानी बाजार खजुरहट निवासी आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर विद्युत सब स्टेशन पर तोड़फोड़ करने, रजिस्टर फाड़ने, विद्युत सप्लाई बंद करवा देने की शिकायत की गई थी।
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
25 हज़ार का इनामिया अपराधी रमेश गिरफ्तार। कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। लूट के मामले में चल रहा था फरार। कुमारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है अपराधी रमेश कुमार।
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ ।
यूपी में कोरोना संक्रमण की गहन पड़ताल के लिए सीरो सर्वे आज से शुरू ।
सभी 75 जिलों में आज से शुरू हो रहा है सर्वे ।
सर्वे के माध्यम से पता चलेगा कि किस क्षेत्र में कोरोना का कितना संक्रमण फैला ।
यह भी पता चलेगा कि आबादी का कितना हिस्सा संक्रमित हुआ ।
कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी का भी पता चलेगा ।
लखनऊ में तीन दिनों तक सीरो सर्वे के लिए नमूने लिए जाएंगे ।
4,5 और 6 जून को लिए जाएंगे सेंपल ।
लखनऊ में 1434 लोगों के नमूने लिए जाएंगे ।
केजीएमयू में नमूनों की होगी जांच ।
कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पिछले साल सितंबर में 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया गया था ।
यह सर्वे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, कौशांबी, बागपत व मुरादाबाद में हुआ था ।
उस समय सीरो सर्वे में 22.1 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई थी ।
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग*
*एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता*
*अयोध्या।*
बेटी दामाद ने ही की थी अपने मां-बाप की हत्या। जमीन के लिए की थी हत्या। लोहे की रॉड व ईंट से कूच कर की थी हत्या। एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा। जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल। आला कत्ल बरामद। थाना पूराकलंदर के चांदपुर हरबंस गांव का मामला। 28 मई को हुई थी पति पत्नी की हत्या।30 मई को हत्यारे दामाद ने ही पुलिस को दी थी सूचना।
[6/4, 4:28 PM] +91 94155 29848: *[एटा : एक दुल्हन की दो-दो बारात, एक दूल्हे ने पहनाई वारमाला, दूसरे संग विदाई]*
*एटा*
यूपी के एटा में दुल्हन एक और बारात पहुंच गई दो। एक दूल्हे के साथ वरमाला हुई तो दूसरा दूल्हा दुल्हन की विदाई करा ले गया। इतना कुछ होने के बाद हंगामा तो निश्चित ही होना ही था। दुल्हन की विदाई न होने से नाराज होकर पहले दूल्हा, घरवालों ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में लिया है।पूरा मामला कोतवाली देहात के एक गांव का है। गुरुवार को गांव में बारात आई थी। पहली बारात थाना अवागढ़ के गांव नरौरा से आई तो वही दूसरी बारात थाना मिरहची के गांव जिन्हैरा से पहुंची। एक दुल्हन की दो-दो बारात देख गांव वाले भी हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि पहली बारात लेकर आए दूल्हा से जयमाला तक पड़ चुकी थी मगर बाद में शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद दूसरी बारात लेकर पहुंचे दूल्हा के साथ दुल्हन की शादी कर दी गई। हंगामा के बाद सभी बाराती चले गए।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*