*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 02 जून *स्कूल से चोरों ने दो मोटर व स्कूल वाहन की बैटरी पर किया हाथ साफ*
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के एक स्कूल से लॉकडाऊन का लाभ उठाते हुए चोरों ने दो मोटर व स्कूल वाहन की बैटरी पर हाथ साफ कर दिया।स्कूल के प्रधानाचार्य ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के खैरनपुर तकिया में स्थित आरए इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जावेद अख्तर ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि स्कूल में चोरी हो गई है अलमारियों के ताले टूटे पाए गए।दस्तावेज ज़मीन पर कटे फटे व बिखरे पाए गए।इसके अलावा दो मोटर व दो स्कूली बसों की बैट्री गायब मिली।चौकीइं चार्ज भेलसर संतोष उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जाँच की जा रही है।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत