[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: *जनपद अयोध्या में विभिन्न प्रकार की दुकानों/प्रतिष्ठानों कोखोले जाने का रोस्टर*
*दुकान/प्रतिष्ठान प्रतिष्ठान संचालित करने का नियत दिन व समय* ?
1 मेडिकल स्टोर सोम से शनि प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
2 फल, सब्जी एवं दूध, दही सोम से शनि प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
3 मिठाई/बेेकरी की दुकान/आइसक्रीम/फ्रोजन डीलर सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
4 ब्यूटी पार्लर / सैलून सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
5 किराना स्टोर/दोना पत्तल डिस्पोजल सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
6 खली, चूनी, चोकर सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
7 मिट्टी के बर्तन, खिलौने सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
8 आॅटो मोबाइल वर्कशाॅप / गैराज सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
9 जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0) सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
10 कीटनाशक एवं खाद-बीज सोम से शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
11 बर्तन/क्राकरी/प्लास्टिक वेयर स्टोर/थमो वेयर गैस चूल्हा मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
12 हार्ड बेयर (बालू, सीमेण्ट, पेण्ट, मोरग, सरिया,गिलास, सेनेटरी,टाइल्स) मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
13 सीमेण्ट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
14 लोहे की दुकान मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
15 अटैची, स्कूल बैग मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
16 टेलरिंग मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
17 काॅस्मेटिक/श्रृंगार प्रसाधन की दुकान/चूड़ी/धूपबत्ती एवं पूजन सामग्री मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
18 फर्नीचर, आलमारी एवं गद््दे (स्टील, लकड़ी, लोहा आदि) मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
19 साईकिल की दुकान मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
20 वस्त्रालय / साड़ी / पर्दा / खादी भण्डार मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
21 आॅटो मोबाइल शोरूम/स्पेयर पाटर््स/टायर मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
22 ज्वैलरी शाॅप मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
23 आरा मशीन मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
24 बुक स्टेशनरी/मोहर की दुकान मंगल, वृहस्पति, शुक्र प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
25 कोयला की दुकान सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
26 इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रानिक/होम अप्लाइन्सिश/इन्वर्टर बैट्री/केमिकल सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
27 नमकीन/दालमोट/सूखे मेवे की दुकान सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
28 रेडीमेड गारमेन्ट सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
29 लाॅण्ड्री सर्विस सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
30 मछली मण्डी आदि सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
31 मोबाइल की दुकान सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
32 गिफ्ट / स्पोर्ट्स शाॅप सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
33 फोटोग्राफ/फोटोस्टेट/फोटोग्राफिक लैब सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
34 कृषि यंत्र सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
35 जूते चप्पल की दुकान सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
36 चस्मा घर सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
37 गन हाउस सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
38 अन्य प्रतिष्ठान सोम, बुध, वृहस्पति प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक
नोट: 1- मेडिकल स्टोर/फल, सब्जी एवं दूध-दही की दुकाने शनिवार को भी खुलेगी, शेष सभी दुकानें शनिवार को बन्द रहेंगी।
2- रविवार को पूर्ण बन्दी रहेगी।
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: *हादसे में होमगार्ड की मौत*
अयोध्या।
बाइक सवार होमगार्ड श्रीराम को पिकअप ने मारी टक्कर। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। थाना पूराकलंदर के ज्योतिसदन के पास अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा। कोतवाली नगर में ड्यूटी करता था होमगार्ड। थाना पूराकलन्दर के शिवदासपुर पांडे का पुरवा का रहने वाला था होमगार्ड श्रीराम।
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: LUCKNOW : यूपी में रिक्त पदों पर पंचायत चुनाव की घोषणा, राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त पदों पर मतदान की घोषणा की, 6 जून को नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी, 12 जून को होगा रिक्त पदों पर मतदान, 14 जून को होगी वोटों की गिनती
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: *कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाने को पड़ेगी 47 मेडिकल डिवाइसों की जरूरत, केंद्र को भेजी गई लिस्ट*
कोरोना की दूसरी लहर में हाहाकार देखने के बाद अब विशेषज्ञ तीसरी लहर को लेकर सचेत कर रहे हैं. आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली की ओर से देश में जुलाई के बाद तीसरी लहर आने की संभावना भी जताई गई है. कहा गया है कि यह दूसरी लहर के मुकाबले 30-60 प्रतिशत ज्यादा लोगों को चपेट में ले सकती है. इस दौरान कई मेडिकल डिवाइसों किल्लत के बाद अब तीसरी लहर में काम आने वाली मेडिकल डिवाइसों की सूची बना केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स को भी भेजी गई है. इसमें कुल 47 ऐसी मेडिकल डिवाइसों/आयटमों के नाम दिए गए हैं, जिनकी कोरोना के इलाज के दौरान जरूरत पड़ती है और आगे भी पड़ सकती है.
*भेजी गई क्रिटिकल मेडिकल डिवाइसेज की सूची-*
एयर मैट्रेस, ऑक्सीजन सोर्सेज, कम्प्रेस्ड एयर, सक्शन सोर्स, वेंटिलेटर्स-आईसीयू ट्रान्सपोर्ट नॉन इन्वेसिव, मल्टीपैरा मॉनीटर, पल्स ऑक्सीमीटर्स, डेफिब्रिलेटर विद एईडी, इन्फ्यूजन पंप- सिरिंज पंप, नेब्यूलाइजर, ईसीजी (5 चैनल) मशीन, डिस्पोजल ब्लेड, हाई फ्लो नेजल कैनुला, ऑक्सीजन थेरेपी मशीन, ब्रॉन्कोस्कोप, हीमो-डायलिसिस मशीन, आईएलसी मशीन, क्रेश कार्ट, सेल्फ इनफ्लेटिंग रेसससाइटेशन बैग, मोबाइल एक्सरे यूनिट विद सीआर सिस्टम, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, एबीजी मशीन, हेमेटोलॉजी एंड बायोकैमेस्ट्री टेस्ट, ग्लूकोमीटर, एएलएस एंबुलेंस, स्टेथोस्कोप, डिजिटल बीपी एपरेटस, डिजिटल थर्मामीटर, आईवी स्टैंड, अस्पतालों में बेड, स्टेंडर्ड आईसीयू, फोल्डेबल बेड साइड स्क्रीन, ग्ल्व्स, ऑटो डिसेबल सिरिंज फॉर वेक्सिनेशन, सिरिंज- डिस्पोजेबल या रीयूज प्रिवेंशन, बाइपैप मशीन, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर किट विद ह्यूमिडिफायर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीजन मास्क, नेजल ट्यूब और कैनुला ट्यूब, मास्क (सर्जिकल और एफएफपीटू मास्क), पीपीई किट (कवरॉल), सेनिटाइजर, गॉगल, स्वैब, आरएनए एक्सट्रैक्शन किट, डायग्नोस्टिक किट (पीसीआर किट), कोरोना रैपिड डायग्नोस्टिक टैस्ट किट और वीटीएम ट्यूब्स.
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री के फॉरम कॉर्डिनेटर राजीव नाथ बताते हैं कि आमतौर पर सभी को कोरोना के दौरान मास्क, सेनिटाइजर, ऑक्सीजन, पीपीई किट सहित एक दर्जन से भी कम आयटमों की जरूरत की जानकारी है. जबकि कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान 45 से ज्यादा चीजों की जरूरत अभी तक सामने आई है.
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: *किसानों को केंद्र की बड़ी सौगात- 2 करोड़ 61 लाख में बनेगा प्रोसेसिंग यूनिट और इंक्यूबेशन सेंटर*
सरहदी किसानों के चेहरों पर अब 2गुनी मुस्कान नजर आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय 2गुनी करने का सपना अब मरुधरा में भी साकार होने लगेगा. साल भर के भीतर बाजरे का देश का पहला प्रोसेसिंग यूनिट और इंक्यूबेशन सेंटर सरहदी बाड़मेर में स्थापित हो जाएगा. इसके लिए केन्द्र सरकार ने श्योर कृषि विज्ञान केन्द्र दांता को 2 करोड़ 61 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. केंद्र ने यह राशि कोटा और बाड़मेर में 2 सेंटरों के लिए स्वीकृत की है. इनके निर्माण का कार्य अब तेजी से शुरू होगा. अब वह दिन दूर नही जब बाड़मेर का बाजरा विश्व पटल पर छाया हुआ नजर आएगा. इन्क्यूबेशन सेंटर बनने से बाजरा, जीरा और अनार के उत्पादन से किसान बेहतर आय ले पाएंगे.
श्योर कृषि विज्ञान केंद्र दांता के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार सिंह बताते हैं कि सरहदी बाड़मेर जिले में बाजरे का लगभग 9.50 लाख हेक्टेयर, जीरे का 1.5 और अनार 7500 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल है, जिसके उत्पादन से अरबों रुपयों की आमदनी होती है लेकिन यह आमदनी जिले के किसानों को कम मिल पाती है और पड़ोसी राज्यों के व्यापारी हर साल अच्छा लाभ कमा कर ले जाते हैं. इंक्यूबेशन सेंटर के उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए फूड टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएगी, जिसका लाभ मारवाड़ के लघु उद्यमी भी उठा सकते हैं.
इंक्यूबेशन सेंटर में जीरे की क्लीनिंग, ग्रेडिंग और पैकेजिंग, अनार से जेली, अनार दाना निकालना और जूस निर्माण का काम होगा. साथ ही बाजरे के आटे के कई उत्पाद भी यहां बनाए जाएंगे. इस इन्क्यूबेशन सेंटर के खुलने से लघु प्रसंस्करण उद्यमियों, नए इन्क्यूबिटीज नवचारियों को अब नए उद्योग लगाने में मदद मिलेगी. इस सेंटर में न केवल उद्यमिता विकास के लिए कृषकों, महिलाओं, उद्यमियों व किसान उत्पादक संघों को खाद्य प्रसंस्करण पर कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि उन्हें अपने उत्पाद की खपत के लिए बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक mucormycosis अर्थात black fungus के 228 रोगी भर्ती हुए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है,अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है।
10 रोगी पिछले 24 घंटों में भर्ती हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में 03 रोगियों की शल्य चिकित्सा (surgery) की जा चुकी है।
पिछले 24 घंटों में 03 रोगियों की मृत्यु हुई है।
मृत्यु हुए रोगियों का विवरण निम्नवत है-
1. 45 वर्षीय पुरूष, निवासी लखीमपुर खीरी
1. 53 वर्षीय पुरूष, निवासी कुशीनगर
1. 67 वर्षीय पुरूष, निवासी गोंडा
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: यूपी में नए डीजीपी के नाम पर कयासों का दौर हुआ तेज
वर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को हो रहे हैं रिटायर
वरिष्ठता के लिहाज से 1986 बैच के आईपीएस *नासिर कमाल* ऊपर
आरके विश्वकर्मा, डॉ देवेंद्र सिंह चौहान और आनंद कुमार भी रेस में.
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ भगोड़ा मेहुल चोकसी
बीते हफ्ते डोमिनिका से पकड़े गए भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को सोमवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोकसी की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी कोरोना जांच निगेटिव आई है। चोकसी को डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती 25 मई को चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। इसके बाद वह 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया था। पीएनबी घोटाले में आरोपी चोकसी जनवरी 2018 से ही भारत से भागने के बाद एंटीगा और बारबुडा में रह रहा है।
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: कंगना रनौत का बॉडीगार्ड गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण का आरोप
अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हेगड़े को कर्नाटक स्थित उनके गांव से गिरफ्तार किया गया है। उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर धोखा देने और यौन शोषण का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला ने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में हेगड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 30 वर्षीय महिला पेशे से ब्यूटीशियन हैं।
[6/1, 8:50 AM] +91 94155 29848: प्रेस निमंत्रण
वसीम रिज़वी के असमाजिक कृत्यों के खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट की फटकार और वित्त दंड के बाद भी निरतंर निंदनीय बयानबाज़ी के खिलाफ आज ठीक 7 बजे शाम शिया उलमाओं का एक समूह मौलाना कल्बे जव्वाद साहब के नेतृत्व में कॉमिशनर लखनऊ के समक्ष जाएगा।
समस्त प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस को कॉवेरेज करने के लिए आमंत्रित है।
धन्यवाद
समय: 7 बजे शाम को आज
कैम्प कार्यलय सप्रू मार्ग
लखनऊ, हज़रतगंज
शमील शम्सी
9621708005
7007276177
[6/1, 9:54 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*
*कोरोना महामारी व उसके साथ उपजे हॄदय रोग तथा ब्लैक फंगस पर प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ वर्चुल वेविनार का उद्घटान ज़िलाधिकारी ने किया*
भेलसर(अयोध्या)लायंस क्लब रूदौली के कोरोना महामारी तथा उसके साथ उपजे हॄदय रोग तथा ब्लैक फंगस पर प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ वर्चुल वेविनार का उद्घटान ज़िलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया। लायन्स क्लब के डिस्टिक चेयरमैन,वेबिनार के मॉडरेटर डॉक्टर निहाल रज़ा ने संचालन किया। वेविनार में प्रोफेसर डॉक्टर अतुल अग्रवाल,डॉक्टर ए.के.त्रिपाठी,हेड ऑफ डिपार्टमेंट हेमाटोलॉजी के जी मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा डॉक्टर हेमंत कुमार वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ ने इस वेविनार मे भाग लिया।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे और प्रश्न भी किये।जिलादिकरी के कोरोना के बारे में ज्ञान औऱ उसकी जमीनी हकीकत के बारे में स्पीकर्स भी स्तब्ध रह गए।अयोध्या और भारत मे बीमारी को कंट्रोल करने में वेक्सीन लगवाने की तीव्रता की देश विदेश के सम्मलित प्रततिभागियो ने सराहना की।डीएम ने कहा कि अयोध्या में युद्ध स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई।लॉक डाउन का पालन करवाते हुए दवाओं और दैनिक उपयोग चीज़ो को घर घर पहुचाया गया।डीएम अनुज झा ने स्वीकारा स्वय उनके परिवार में कई लोग कोरोना के साथ कॉर्डियाटिस हृदय रोग का शिकार होकर बचाये न जासके।हृदय रोग को कोरोना के साथ की संभावनाओं को नकारा नही जा सकता। कोरोना मरीज को घर पर आक्सीजन पहुंचाया गया।वेविनार में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ अतुल अग्रवाल ने कहा कि कोविड मरीज के हृदय की मांसपेशियों में सूजन(कॉर्डियाटिस)होने की भी संभावनाएं रहती है।कहा कि यदि चेस्ट पैन,सांस फूलना,पल्स या ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव रह रहा हो तो ईसीजी कराना चाहिए।डॉक्टर अग्रवाल ने वेंटिलेशन पर बहुत जोर दिया जिसमें घरों,ऑफिस बैंक आदि में हवा का आदान प्रदान होते रहना चाहिए।हो सके तो एग्जॉस्टफैन का प्रयोग करे।वे ब्लैक फंगस के बारे में डॉक्टर हेमंत कुमार ने कहा ने कहा इसे म्यूकोर्मिकोसिस भी कहा जाता है।यह एक फंगल डिजीज है।यानी फफूंदीय रोग है।यह उन रोगियों में देखा जा रहा है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वेंटिलेटर या ऑक्सीजन पर रखा गया था।इसके साथ ही उन लोगों में दिख रहा है,जिन्हें लंबे समय तक स्टेरॉयड दिया जा रहा था।कहा कि ऐसे रोगियों के लक्षण नाक बंद होना या नाक से खून या काला-सा कुछ निकलना,गाल की हड्डियों में दर्द होना,एक तरफ चेहरे में दर्द,सुन्न या सूजन होना,नाक की ऊपरी सतह का काला होना,दांत ढीले होना,आंखों में दर्द होना,धुंधला दिखना या दोहरा दिखना,आंखों के आस-पास सूजन होना,थ्रांबोसिस,नेक्रोटिक घाव सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होना है।प्रोफेसर ए के त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज ने अपने संबोधन की शुरूआत में मजाज़ रूदौलवी के शेर जिगर और दिल को बचा ना भी है।नज़र आप ही से मिलाना भी है से की।कहा कि
कोरोना वायरस से रक्त की शिराओं,वाहीनो में खून जमने से ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित होता है जिससे फेफड़ों को ऑक्सिजन कम पहुचती है।बुखार आता है सर में दर्द और सुखी खांसी और गले मे तकलीफ होती है।ये वायरस हवा में नही आया है परंतु जहाँ छींकता है वहाँ तो हवा में आ ही जाता है।इससे बचने केलिए हर समय नाक और मुंह को पूरी तरह से ढक कर ही मास्क लगाना चाहिए।एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि यदि अकेली गाड़ी में स्वय ड्राइव कर रहे हो तो भी मास्क लगाना चाहिए।वेविनार में पार्टिसिपेंट्स और पूरे 100 मिनट तक चलने वाले इस वेबिनार में जन साधारण से लेकर शिक्षक,वकील तथा सामाजिक सरोकार रखने वाले लोग,वैज्ञानिक,इंजीनियरो ने भग लिया पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस शबीहुल हसन,लिवरपूल के पूर्व वाईस चांसलर डॉक्टर पीएल मिश्र,डॉक्टर शारिब रूदौलवी,क्वालालम्पुर से डॉक्टर फरीदा जमाल,डॉक्टर असना नक़वी,डॉक्टर शाज़िया,लंदन से लोकेश,ग्वालियर से डॉक्टर शिव कुमार,निष्काम गुप्ता,सीओ धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
[6/1, 9:54 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*मारपीट के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट*
*पीड़ित ने लगाई उच्च अधिकारियों से गुहार*
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई क्षेत्र के एक गांव में मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट न दर्ज करने पर पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को शिकायतीपत्र देकर कार्यवाही के लिए गुहार लगाई है।
थाना मवई की सैदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पूरे शुकुल मजरे बिहारा निवासी सीमा शुक्ला पत्नी संतोष शुक्ला ने शिकायतीपत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह लगभग 8ः30 बजे प्रार्थिनी अपने परिवार के साथ अपने घर पर थी कि तभी अमरेश शुक्ल व अखिलेश शुक्ल,राजेन्द्र शुक्ल व नरेन्द्र शुक्ला पुत्रगण सूर्यभान शुक्ला निवासीजन पूरे शुक्ला मजरे बिहारा आए और जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थिनी व उसके परिवार वालो को भद्दी भद्दी गालिया देकर ललकारने लगे और प्रार्थिनी की भूमि पर जबर दस्ती कब्जा कर लेने की धमकी देने लगे।प्रार्थिनी डायल 112 पुलिस को फोन लगाने लगी तभी विपक्षीजन घर के अन्दर घुस आए और प्रार्थिनी का मोबाइल छीन कर फेक दिया तथा प्रार्थिनी व राहुल शुक्ल पुत्र धमसा प्रसाद व श्याम बिहारी पुत्र सत्य नरायन शुक्ल व संजू शुक्ल पत्नी राजेश कुमार को लाठी व डन्डे से मारा तथा ईट व गुम्मा भी चलाए।मार पीट मे प्रार्थिनी व राहुल शुक्ला व श्याम बिहारी व सन्जू शुक्ल को गम्भीर चोटे आई।प्रार्थिनी व परिवार वालो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगो ने प्रार्थिनी व परिवार के अन्य लोगों की जान बचाई परन्तु विपक्षीजन ने आइन्दा प्रार्थिनी की भूमि पर कब्जा करने व पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी है।पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसने घटना की सूचना थाना मवई पर दी गयी परन्तु थाना मवई की पुलिस ने प्रार्थिनी की बात बिना सुने ही भगा दिया।प्रार्थिनी व उसके परिवार वालों की चोटो का न तो डाक्टरी मुआयना कराया गया न ही उपचार हेतु स्वस्थ्य केन्द्र भेजा गया।पीड़ित ने सभी घायलों का डाक्टरी मुआयना कराके प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग उच्चअधिकारियों से की है।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।थाना प्रभारी मवई को कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।
[6/1, 9:54 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
*विधायक गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया*
भेलसर(अयोध्या)विधायक रामचन्द्र यादव ने सोमवार को एसडीएम के साथ गनेशपुर क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर बोरा,छलनी,नमी मापक यंत्र इलेक्ट्रानिक कांटा सही मिला।विधायक ने निरीक्षण पंजिका,शिकायत पंजिका रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का अवलोकन किया।विधायक श्री यादव ने कहा की कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित करनी होगी।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने कहा कि बैनर लगाकर गेंहू खरीद का मूल्य,केंद्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर सहित खरीद के मानक उस पर अंकित कराएं।उन्होंने बारिश से गेंहू को बचाने के लिए अविलंब तिरपाल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इस मौके पर केंद्र प्रभारी सीमा पाल,उदित श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
[6/1, 9:54 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*अज्ञात वाहन की टक्कर से पति पत्नी घायल*
*जिला अस्पताल रेफर*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कूढा सादात गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाईक सवार महिला व पुरूष गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना लोगों ने भेलसर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तब तक गश्त पर निकले कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने घायलों को अपनी गाड़ी से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।इस बाबत भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया की सोमवार को बाइक सवार पति पत्नी ग्राम कूढा सादात गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गए तभी उधर से गश्त पर निकले कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने तत्काल दोनो घायलों को अपने सरकारी वाहन पर बिठा कर सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।चौकी प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार घायलों की पहचान राम सजीवन 40 वर्ष व उनकी पत्नी मीना 38 वर्ष जिला बाराबंकी के थाना टिकैतनगर के रूप में हुई है।चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*