♀
प्रेस नोट
अयोध्या। 16 jun
आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर के तत्वाधान में 16 जून दिन बुधवार को प्रेस क्लब बीकापुर के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। *आयोजन को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक केके मिश्रा ने प्रतापगढ़ में कार्यरत पत्रकार शलभ श्रीवास्तव हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए परिजनों को मुआवजे की मांग की है।* सभा में उपस्थित पत्रकारों ने रामपुर भगन निवासी वरिष्ठ पत्रकार कमलेश श्रीवास्तव के भाई के निधन तथा पत्रकार संतोष पांडे की माता की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
*शोक सभा में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के संरक्षक अंबिका मिश्रा तथा बृजेश तिवारी , अध्यक्ष अरुण मिश्रा , सचिव संदीप मिश्रा कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाठक , हरिओम पाण्डेय , अवधराम यादव , राकेश मिश्र , पुष्पेंद्र मिश्रा , गुलशन सिद्धकी , योगेंद्रनाथ उपाध्याय , प्रदीप पांडेय , मनोज तिवारी, केएस मिश्रा, फूलचंद राघवेंद्र मिश्रा, यादवेंद्र मोहन यादव , अंकुर श्रीवास्तव , आलोक सिह समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।*
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*