March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोधया 28 मई *ग्राम पंचायत की बैठक में विकास के लिये कार्ययोजना पर चर्चा*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*

अयोधया 28 मई *ग्राम पंचायत की बैठक में विकास के लिये कार्ययोजना पर चर्चा*

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई के ग्रामपंचायत संडवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगा राम कन्नौजिया ने की।बैठक में ग्राम सभा के सभी निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत में 6 समितियों को गठन करना।ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि तीन समितियों का पदेन अध्यक्ष प्रधान होगा तथा तीन समितियों का अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य होंगे।ग्राम पंचायत अधिकारी ने चुने हुए सदस्यों को नामित किया।समिति में हर वर्ग की भागीदारी पर चर्चा कर गठन पर सहमति हुई तथा गांव के विकास के लिये कार्ययोजना पर चर्चा की गई।बैठक में पूर्व प्रधान मुशीर खाँ,हाजी इश्तियाक खाँ,अवेश खान,बच्चन खाँ,मो0 इस्तिफा खाँ,हाफिज नईम,रिजवान खां,सलमान खान,बल्लन खाँ,हरिश्चंद साहू,आफताब आलम खाँ,तौसीफ खाँ,गुड्डू लोधी,मो0 शुऐब खाँ,अतीक खान,दिलीप कुमार,मो0 सहीम,नासिर खाँ,अशोक गुप्ता,अल्ताफ खान,गौश मो0 खान,राकेश यादव,आशा कुमारी,अर्चना देवी,शीला देवी आदि लोग उपस्थित थे।

You may have missed