अम्बेडकर नगर 07 जून*शर्मनाक : दलित बालिका के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप,
शर्मनाक : दलित बालिका के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप, मामले को दबाने में जुटी पुलिस शौच के लिए निकली नाबालिग दलित बालिका के साथ गाँव के ही 4 दबंग युवकों पर गैंगरेप का आरोप है, दबंगो ने बालिका के मुंह मे कपड़ा ठूस कर पहले तो जबरन दुराचार किया और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गैंगरेप के बजाय तीन दिन बाद छेड़खानी में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा दफा करने में जुट गई है।*अम्बेडकरनगर : शौच के लिए निकली नाबालिग दलित बालिका के साथ गाँव के ही 4 दबंग युवकों पर गैंगरेप का आरोप है, दबंगो ने बालिका के मुंह मे कपड़ा ठूस कर पहले तो जबरन दुराचार किया और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गैंगरेप के बजाय तीन दिन बाद छेड़खानी में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा दफा करने में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला :
मामला भीटी थाना क्षेत्र के गाँव मे 3 जून को चार दबंग युवकों ने गांव की दलित बालिका के साथ पहले तो गन्ने के खेत मे ले जाकर मुंह मे कपड़ा ठूस कर जबरन दुराचार किया और फिर किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, पीड़ित बालिका के पिता ने थाने पर तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर टरका दिया, पीड़िता का मेडिकल भी नही कराया गया, मामला बढ़ता देख पुलिस ने तीसरे दिन आनन फानन में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले को हल्का करने का प्रयास किया।
पुलिस प्रशासन का रवैया निराशाजनक :
आखिर गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस क्यो बचाना चाह रही है यह बड़ा सवाल है। रेप के बाद से पीड़ित एवं उसका परिवार दबंगो के डर से डरा सहमा हुआ है, हालांकि जब अपर पुलिस अधीक्षक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो तहरीर मिली है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।