अजमेर15जून*श्री नृसिंह गोपाल गौशाला अरडका में ऋतुफल अर्पण कर मनाया जन्मदिन
———————————————————
अजमेर। श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में एक टेंपू 800 किलो तरबूज श्री नृसिंह गोपाल गौशाला समिति,अरड़का अजमेर में गौ भक्त समाजसेवी इशिका मनोज नानकनी,रमेश अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन,महेंद्र मोनिश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया,डॉ आशा राहुल गर्ग,हरीश गिदवानी पेनवाला एवं समूह गुप्त सहयोगियों के सहयोग से उपलब्ध कराया जिससे आठ सौ गौवंश लाभान्वित हुआ।
राजेंद्र प्रसाद मित्तल,ओमप्रकाश गर्ग गोटेवाला, निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल,सुनीता राजेंद्र ठाडा,सभी ने मुस्कुराहट के साथ सेवाएं देकर गौ स्नेह मिलन का आनंद लिया गौशाला परिसर में उपस्थित सदस्यों ने सुनीता ठाडा का माला, पुष्प गुच्छ, माता रानी पटके से स्वागत सम्मान कर जन्मदिन मनाया।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, संरक्षक पुष्पा ऐरन,अंजना मित्तल, गौशाला अध्यक्ष, समिति, संस्था, सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। महंत शिवरतन शरण ने गौमाता से भक्तों के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।आज बुधवार को आनंद गोपाल गौशाला पर प्रातः 9 बजे सब्जियां अर्पण की जायेगी।
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*