इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अजमेर के पूर्व विधायक *डॉ.राजकुमार जयपाल जी* के निर्देशानुसार आज दिनांक 28/05/2021 को वार्ड़ 53 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याणीपुरा में पार्षद *कुशाल कोमल* के नेतृत्व में वैक्सिन कैंप का आयोजन किया गया।
टीकाकरण शिविर के इस आयोजन पर वार्ड़ 53 पार्षद कुशाल कोमल, एवं वार्ड़ 44 पार्षद द्रोपती कोली जी, वार्ड़ 51 से कांग्रेस प्रत्याशी किरण मेघवंशी जी, एडवोकेट एवं वार्ड 43 से कांग्रेस प्रत्याशी रेखा पिंगोलिया जी (पूर्व पार्षद_33) वार्ड़ 59 पार्षद श्रवण कुमार जी एडवोकेट,लोकेश कुमार जी हरिप्रसाद जाटव जी, रतनलाल कोमल जी राकेश मारोठिया जी आदि ने मिलकर नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड़ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया💐💐💐💐💐💐ण💐💐💐
पार्षद
कुशाल कोमल
वार्ड नं. 53
More Stories
औरैया06जुलाई*श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वृक्षारोपण रक्तदान शिविर एवं श्रमदान हुआ
औरैया06जुलाई*सुभाष चौक पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
कानपुर देहात06जुलाई*थाना ककवन प्रभारी सभी बैंकों में किया साइबर हेल्प डेस्क का आयोजन