ब्रेकिंग न्यूज
अछल्दा औरैया 28 मई
आज लोकसभा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने औरैया जनपद के अछल्दा कस्बा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ब कर्मचारियों के साथ अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कैसे हो ये प्लान किया साथ ही जनता से अपील की की 1जून से 18 से + वाले लोगो को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फ्री में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा अतः 18 से प्लस उम्र के लोग 1 जून से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करा कर कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करें। क्योंकि देश के वैज्ञानिकों के द्वारा तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है इसलिए वैक्सीनेशन करा कर सभी लोग कोरोना से लड़ने में सरकार का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश के प्रधानमंत्री देश प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी सांसदों व विधायकों ने वैक्सीनेशन करवाया है।वैक्सीनेशन से डरने की कोई जरूरत नहीं है वैक्सीनेशन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस अवसर पर सी ओ बिधूना तहसील, एसडीएम बिधूना तहसील, मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया, डॉ सिद्धार्थ वर्मा चिकित्सा अधीक्षक अछल्दा, अनुपम अवस्थी जोर सिंह आसिफ अब्बास सुबोध चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे । गल्ला मंडी सीएचसी अछल्दा रामपुर कंधिया लहातोरिया का दौरा किया।
रिपोर्टर
सत्य प्रकाश बाजपेई
यूपी आज तक
More Stories
औरैया06जुलाई*श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वृक्षारोपण रक्तदान शिविर एवं श्रमदान हुआ
औरैया06जुलाई*सुभाष चौक पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
कानपुर देहात06जुलाई*थाना ककवन प्रभारी सभी बैंकों में किया साइबर हेल्प डेस्क का आयोजन