बड़ीखबर
अछल्दा औरैया 03 जून
*अछल्दा में मानयीय सासंद डॉ राम शंकर कठेरिया के आवाहन पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने केलिए स्वास्थ्य विभागद्वारा चलाया गयाजागरूकता अभियान*अछल्दा लोक सभा सांसद डॉक्टर राम शंकर कठेरिया के नेतृत्व में क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को सफल बनाने के लिए गाँवो में जन प्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं के सहयोग से कराया गया जिसके निरीक्षण और सहयोग में एसडीएम बिधूना राशिद अली , सीओ विधूना मुकेश प्रताप सिंह ,नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा , यूनीसेफ से डीएमसी नरेंद्र शर्मा ,बीएमसी सुबोध चतुर्वेदी मॉनिटर इमरान ग्राम प्रधान ,सचिव लेखपाल इत्यादि के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया गया टीम के द्वारा ग्वारी, गुनौली सलेमपुर गढ़वाना इत्यादि गाँवो में टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया गया और चौपाल लगाकर , लोगों को जागरूक किया वैक्सीनेशन कार्य को तेज करने का कार्य किया गया डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बताया
संवाददाता
सत्य प्रकाश बाजपेई
यूपी आज तक
More Stories
औरैया06जुलाई*श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वृक्षारोपण रक्तदान शिविर एवं श्रमदान हुआ
औरैया06जुलाई*सुभाष चौक पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
कानपुर देहात06जुलाई*थाना ककवन प्रभारी सभी बैंकों में किया साइबर हेल्प डेस्क का आयोजन